Domain Name Kya Hota Hai? Puri Jaankaari Hindi me:- Domain name को अगर एकदम साधारण शब्दों में समझाया जाए तो Domain Name एक तरह का एड्रेस होता है जिस एड्रेस की मदद से आप किसी भी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं। Domain Name का इन्टरनेट की दुनिया में ठीक वैसा ही स्थान है जैसा कि आपका अपनी फैमिली में।
अगर आपके परिवार में 6 सदस्य है तो आप उन सभी को अलग-अलग नाम से जानते-पहचानते है। ठीक वैसे ही इन्टरनेट की दुनिया में हजारो-लाखों वेबसाइट और ब्लॉग है लेकिन हर एक का अलग-अलग एड्रेस / नाम होता है।
तो इन्टरनेट एक तरीके से एक पूरा परिवार है और ये सभी Websites एक परिवार के सदस्यों के जैसे ही है। इन सभी Websites / Blogs के जिस भी एड्रेस के द्वारा हम इन तक पहुचते है इन्हें जानते है उसे ही डोमेन नाम (Domain name) कहते है।
जैसे कि Google वेबसाइट इन्टरनेट की दुनिया का ही एक हिस्सा है और इसका डोमेन नाम www.google.com है। आप सब इस एड्रेस के द्वारा ही Google तक पहुच पाते है।
अब किसी वेबसाइट का Domain name बिल्कुल उसके नाम के जैसा होना या न होना यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि जब आप Domain Name खरीदते है उस समय वह उपलब्ध भी है या नहीं, क्योकि अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए आप जो भी Domain Name लेना चाहते है
अगर उस नाम से पहले ही किसी ओर ने डोमेन नाम रजिस्टर्ड किया हुआ है तो इस परिस्तिथि में आप वह डोमेन नाम नहीं ले सकते हो और न ही उसे आप अपनी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। एक Domain Name केवल एक ही वेबसाइट के लिए Use हो सकता है।
How many Kinds of Domain Name?
डोमेन नाम कितने प्रकार के होते है?
अगर Domain Name के प्रकार की बात की जाए तो यह बहुत तरह के होते हैं। इनमें से कुछ Domain को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ Domain इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Success दिलाना चाहते हैं तो आपको Paid Domainही लेना सही निर्णय होता हैं।
क्योंकि अगर आप फ्री वाले Domain का इस्तेमाल करते हैं तो Search engine मे फ्री वाले Domain को ज्यादा importance नही मिलती है। अब Paid वाले Domain भी सामान्यतः दो प्रकार के होते हैं।
- 1. (TLD) Top level domain
- 2. (ccTLD) country code Top level domain
What is Top Level Domain (TLD)?
टॉप लेवल डोमेन क्या होता है?
किसी भी Domain Name के डॉट (Dot) ( . ) के बाद आने वाले पार्ट को Top level Domain (टॉप लैवल डोमेन) कहा जाता है। इसे आप डोमेन नेम एक्सटेंशन भी कह सकते हैं। Google के सर्च इंजन में भी Top Level Domain को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है जो कि किसी भी वेबसाइट की हाई रैंकिंग में अहम भूमिका निभाता है।
प्रत्येक Domain Name एक Top Level Domain Name के साथ खत्म होता है। उदाहरण के लिए जैसे:- bknsolution.com के साथ जो .com है वह एक Top Level Domain है। अब Top Level Domain भी कितने ही प्रकार के होते है उदाहरण के लिए जैसे:-
- .com (Commercial)
- .net (Network)
- .gov (Government)
- .org (Organization)
- .info (Information)
- .edu (Educational) आदि।
What is Country code Top Level Domain (ccTLD)?
कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन क्या होता है?
इस तरह के Domain का उपयोग तब किया जाता है अगर आप केवल किसी Country को ध्यान में रखकर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं। मेरे कहने का मतलब है कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक किसी एक कंट्री से आए तो इस कंडीशन में आप Country Code Top Level Domain का इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए जैसे:-
- .in (India के लिए)
- .us (United State के लिए)
- .br (Bazil के लिए)
- .au (Australia के लिए)
- .gb (Great Britain के लिए) आदि।
इस तरह अगर आपकी वेबसाइट (ccTLD) पर आधारित है तो कोई भी देख कर बता सकता है कि आपकी वेबसाइट किस कंट्री के लिए है।
Domain Name को भी मुख्य रूप से 4 भागों में बाटा गया है जो कि निम्न प्रकार है:-
- http:// (इसे prefix कहते हैं।)
- www. (इसे Sub Domain कहते हैं।)
- bknsolution (यह नाम है।)
- .com (यह Top level Domain / extension होता है।)
Domain name खरीदने के लिए आपको इंटरनेट पर काफी सारी वैबसाइट मिल जाएंगी। लेकिन Domain Name Provides मे जो Websites सबसे ज्यादा पॉपुलर है आप सभी के नाम आप नीचे देख सकते हैं:-
आशा करता हूं दोस्तों कि आपको Domain Name के बारे में सही से जानकारी मिल गई होगी लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कुछ सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी बात लिख कर हम से पूछ सकते हैं।