Domain कैसे खरीदें – GoDaddy से

क्या आप ये बात को लेके चिन्तित है के domain कैसे ख़रीदे. तो आज के इस लेख में में आपकी सारे problems का हल लेके आया हूँ. आपने सोच ही लिया है के blogging में ही अपनी carrier बनाना है, तो ये बहुत ही अच्छी बात है. Internet की दुनिया दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. पहले लोगो को घर के बाहर जाना पड़ता था पैसे की जरुरत को पूरी करने केलिए, पर अगर आज की दुनिया में आपके पास knowledge है तो आप आसानी से घर बैठे Internet से पैसे कमा सकते हैं. अपने blog की branding केलिए आपको एक domain की जरुरत है. तो आज हम जानेंगे के Domain Kaise Kharide. में आपको 2 famous domain name registration websites के बारे में बताऊंगा, जिससे आप आसानी से आपने blog या website केलिए domain खरीद सकते हैं.

अगर आप अपनी business की दुनिया अपने घर से ही सुरु करना चाहते है तो आपको एक अच्छी नाम की जरुरत है, और आपको उसके लिए बहुत सारे invest भी नहिं करना पड़ेगा. Indian rupees के हिसाब से, आपको 100-500 के अन्दर एक domain name मिल जायेगा. आप आसानी से अपने Credit/Debit card या फिर Internet banking के जरिये खरीद सकते हैं. दुनिया में बहुत सारे websites हैं, जो के हर तरह् का domain name sell करते हैं. मेरे कहने का मतलब ये है के बहुत सारे variety के domain extension आज उपलब्ध है.

  • Domain Name क्या है और कैसे काम करता है?

जितने भी domain registration company है, उन सब में GoDaddy सबसे बेहतर है. ये एक बहुत पुराना company है और trusted भी. और एक website है BigRock. मैंने अपना पहला domain इसी website से ख़रीदा था. वो एक .in domain था और मैंने उसे Rs.99 में ख़रीदा था. इसमें ये सुबिधा है के, अगर आपके पास कोई debit/credit card नहिं है, फिर भी आप Cheque/Demand Draft/Direct Deposit की जरिये भी अपनी domain register करवा सकते हैं. चलिए domain kaise kharide की process सुरु करते हैं.

GoDaddy Se Domain Kaise Kharide?

GoDaddy पे domain name register करना बहुत ही आसान है. ये Facebook में account खोलने जैसा ही है. आप इन steps को follow करके आसिनी से domain name buy कर सकते हैं.

Step 1: Domain Name Search करें

1) अपनी smartphone या computer की कोई भी browser खोलिए और वहां से GoDaddy की official website (https://godaddy.com) खोलिए.

2) उसकी Home Page पे आपको domain name search केलिए एक search box मिल जायेगा.

3) आपको जिस नाम से domain खरीदना है, आप वहां type करिए और “Search Domain” Button पे click करिए.

4) अगर आपका domain .com में available होगा तो ये आपको बता देगा के “YES! YOUR DOMAIN IS AVAILABLE. BUY IT BEFORE SOMEONE ELSE DOES.“.

5) Domain के right side में उसका price और “Select” button रहता है. अगर आप कोई दूसरा domain extension जैसेकि .net, .org या .in खरीदना चाहते है तो निचे के suggestion section से खरीद सकते हैं. आप चाहे तो सरे domain भी खरीद सकते है, पर उसके लिए आपको सबकी कीमत देना पड़ेगा.

6) Domain select करने के बाद “Continue to Cart” button में click करिए.

7) Next step में ये आपको कुछ additional चीजें, जैसे privacy, hosting आदि select करने का option दिखायेगा. आप चाहे तो इन्हें extra पैसे दे कर खरीद सकता है, या फिर निचे जा कर “Continue to Cart” button में click करिए.

8) फिर आपको ये select करना होगा के आप कितनी year केलिए domain खरीदना चाहते हैं. Year के हिसाब से पैसे भी होंगे. Year selection के बाद “Proceed to Checkout” button पे click करिए.

Step 2: GoDaddy पे Register करें

1) अगर आपकी पहले से GoDaddy में account है, तो आप login करिए, या फिर New customer section में “Continue” button पे click करिए.

2) यहाँ अपना information जैसे आपकी address details, email id, mobile number आदि भर दीजिये. ध्यान रखिये, अपना सही Email id और mobile number ही डालिए. क्यूंकि बाद में GoDaddy उसे verify करता है.

3) Account Information को सही से भरें. PIN के field में 4-digit वाला number डालिए. जब आप GoDaddy की customer care से बात करना चाहेंगे, आपकी account की verification केलिए वोह आपसे आपकी account की PIN मांगते हैं.

4) आखरी में अपने payment information select करिए. Select करने के बाद “Continue” button पे click करिए. आगे अपनी Credit/Debit card का details डालके “Place Your Order” button में click करिए. Payment करने के बाद आपकी domain की details आपको मिल जाएगी.

5) अपने domain को देखने केलिए, GoDaddy के home page पे आपकी profile name को click करिए और वहां से “Manage My Domains” select करिए. अब आपकी domain आपकी blog केलिए तेयार है.