BigRock Se Domain Kaise Kharide?

BigRock एक Indian domain registration company है. GoDaddy की तरह, आप यहाँ से आसानी से domain खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं Bigrock se Domain Kaise Kharide.

1) सबसे पहले BigRock के official website (www.bigrock.in) पे जाईये.

2) यहाँ आपको पहले जैसे हो एक search box दिखेगे; जहाँ आप अपनी domain name search कर सकते हैं.

3) जिस नाम से आप domain खरीदना चाहते है, वो नाम डालिए और “Go” button पे click करिए.Buy domain Bigrock
4) उसी नाम के जितने भी domain extension है, वोह available है के नहिं ये आपको दिखा देगा.

5) जो extension का domain आपको buy करना है वहां “Add” button पे click करिए और “Checkout” button पे फिर से click करिए.Checkout
6) Next page में BigRock कुछ extra addon, जैसे privacy protection, email address आदि जोड़ देता है. इनको remove कर दीजिये औए “Proceed to Payment” button पे click करिए.
Remove addon bigrock
7)आपको यहाँ login या register करना होगा. फिर आप payment कर सकते हैं. BigRock की Registration और Payment की procedure GoDaddy के तरह ही है.

आपने एक बार domain खरीद लिया तो अपने account पे login करके देख सकते हैं. तो हमने आज सिखा के Domain Kaise Kharide. आप domain खरीदने केलिए कोई भी website use कर सकते है, पर में ज्यादातर GoDaddy से domain खरीदता हूँ. अबतक मैंने 15 से ज्यादा domain Godaddy पे register करवा चूका हूँ.

आपको domain registration से संबधित कोई भी सवाल या जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट करना ना भूलें.